Tuesday, 12 May 2015

सबसे तेज

छुट्टी के दिन तीन बच्चे बात कर रहे थे...
पहले बच्चे ने कहा- मेरे पापा सबसे तेज दौडते है।वे तीर चलाकर दौडते है तो तीर से पहले ही निशाने पर पहुँच जाते है।
दुसरे ने कहा- यह तो कुछ भी नही,मेरे पापा राइफल की गोली चलाते है और उससे पहले ही निशाने पर पहुँच जाते है।
तीसरे ने कहा- अरे तुम दोनो नही जानते स्पीड क्या होती है?मेरे पापा सरकारी टीचर है उनकी छुट्टी 3 बजे होती है और वे 1 बजे ही घर पहुँच जाते है ।

No comments:

Post a Comment