आज तो कमाल हो गया।
बीबी ने बड़े प्यार से कहा कि
आओ सर पर मालिश करती हुँ ।मैं बड़ा खुश होकर बैठ गया,
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी,
मैने पूछा कि ये क्या ?
तो उसने बोला आज शनि अमावश्या है,
मुझे तेल चढ़ाना था ।
शादी के दिन से शनि लगा हुवा है।
No comments:
Post a Comment