Saturday, 25 April 2015

सास जैसी दिखती है

बहु रोती जा रही थी .
सास ने पूछा - क्यों बेटी ,रो क्यू रही है ..?
बहु : क्या मैं चुडेल
जैसी दिखती हूँ ..? :':
सास : नहीं , बिलकुल नहीं .
बहु : क्या मेरी आईज
मेंढक की तरह है ..?
सास : नहीं तो .
बहु : क्या मेरी नाक पकोड़े
जैसी है ..?
सास : नहीं ..!
बहु : क्या मै भैंस जैसी मोटी
और काली हूँ ..?
सास : नहीं बेटी , यह सब किसने
कहा तुमसे ..?
बहु : फिर सरे मोहल्ले के लोग
क्यों कहते फिरते है की तू
तो अपनी सास जैसी दिखती है .????

No comments:

Post a Comment