Sunday, 19 July 2015

सुनने कि आदत डालो

सुनने कि आदत डालो,
ताने मारने वालों की कमी नही है...

मुस्कराने की आदत डालो,
रुलाने वालों की कमी नही है...

उपर उठने की आदत डालो,
टाँग खिचनें वालो की कमी नही है...

प्रोत्साहित करने की आदत डालो,
हतोत्साहित करने वालो की कमी नही है...

गलत का विरोध करने की आदत डालो,
सत्य का साथ देने वालो की भी कमी नही है ।

No comments:

Post a Comment